राजधानी के गौतमपल्ली थाना थाना क्षेत्र स्थित लामर्ट्स बॉयज कॉलेज के छात्रावास में रैगिंग का सनसनीखेज (student brutally beaten) मामला प्रकाश में आया है। कक्षा आठ के एक पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया है कि उसके सीनियर्स ने उसे बहुत मारा। इतना ही नहीं छात्र की उंगली तक तोड़ दी। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना परिजनों तक को नहीं दी।

वीडियो: सुसाइड नोट में ये बात लिखकर पांचवी की छात्र ने खाया जहर, मौत

  • आरोप है कि छात्रावास में सीनियर्स का आतंक इस कदर है कि वह रात में जूनियर्स को गेट पर निगरानी के लिए खड़ा कर देते हैं और खुद मोबाईल में अश्लील, गंदे वीडियो देखते हैं।
  • पीड़ित छात्र के घरवालों ने बताया कि इसकी शिकायत जब उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल से की तो उन्होंने भी अभद्रतापूर्वक बात की।
  • अब पीड़ित परिवार गौतमपल्ली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।
  • फ़िलहाल मामला क्या है ये पुलिस की जांच का विषय है।

Yash pratap Singh

डीजे पर डांस के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

शिकायत करने पर छात्र को किया टर्मिनेट

  • जानकारी के मुताबिक, सिंचाई विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत एसपी सिंह का बेटा यश प्रताप सिंह लमार्ट्स बॉयज हॉस्टल में रहकर कक्षा 8 में पढ़ता है।
  • यश का आरोप है कि हॉस्टल में सीनियर (हाईस्कूल और 9th) छात्र जूनियर छात्रों का शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण करते हैं।
  • छात्र का आरोप यह भी है कि सीनियर्स छात्र जूनियर्स की पॉकेट मनी और सामान भी जबरन छीन लेते हैं।
  • इतना ही नहीं अपना सामान झांसे (student brutally beaten) में लेकर सीनियर्स जूनियर्स को देते हैं।
  • फिर उसे छिपकर रख लेते हैं और सामान के बदले मोटी रकम वसूल करते हैं।
  • इसके चक्कर में कई जूनियर्स काफी परेशान हैं।
  • आरोप है कि छात्र के परिजनों ने जब इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की तो उन्होंने अभद्रता से बात की और छात्र को टर्मिनेट कर दिया।

नेशनल पब्लिक स्कूल में छात्र के सिर पर गिरा पंखा, ICU में भर्ती

बेरहमी से पीटकर तोड़ी उंगली

  • यश की मां सविता सिंह ने बताया कि वह हर रविवार को अपने बेटे से मिलने जाती हैं।
  • यहां सभी छात्रों के अभिभावक बच्चों से मिलने आते हैं।
  • वह अपने बेटे को जब मिलने जाती थीं तो उनके बेटा यही कहता था कि मम्मी हॉस्टल का माहौल ठीक नहीं है।
  • आरोप है कि यहां बंपर रैगिंग होती हैं, जूनियर्स को सीनियर छात्र रात में गेट पर वार्डेन की रखवाली करने के लिए खड़ा कर देते हैं और खुद अश्लील वीडियो देखते हैं।
  • इस बार जब वह बेटे से मिलने गईं तो उसकी उंगली मुड़ी हुई थी।
  • उन्होंने जैसे ही देखा और इसके बारे में पूछा तो वह रोने लगा।
  • छात्र ने बताया कि एक सप्ताह पहले कुछ सीनियर्स ने उसके पैसे छीन लिए और बेरहमी से पीटा।
  • पिटाई के दौरान सीनियर्स ने (student brutally beaten) उसकी उंगली तोड़ दी।

मुहर्रम के जूलूस पर बदला रहेगा पुराने लखनऊ का ट्रैफिक

कॉलेज पर लापरवाही का आरोप

  • छात्र के घरवालों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
  • आरोप है कि हॉस्टल में बंपर रैगिंग होती है लेकिन कॉलेज प्रशासन इससे अंजान बनकर बैठा है।
  • बेटे की उंगली तोड़ की गई लेकिन कॉलेज की तरफ से कैजुअलिटी की कोई सूचना नहीं दी गई।
  • पीड़ित परिवार ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ 4 पन्ने की तहरीर लिखी है।
  • परिजनों का कहना है कि ये केवल हमारे बेटे का मामला नहीं है।
  • ऐसे सैकड़ों छात्र पीड़ित हैं जो लाखों रुपये की फीस देने के बाद शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं।
  • लेकिन भविष्य और साल बर्बाद होने के चलते खामोश बैठे हैं।
  • उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
  • इस मामले में थाना प्रभारी गौतमपल्ली अंबर सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर उन्हें नहीं मिली है।
  • तहरीर मिलने के बाद आगे की (student brutally beaten) कार्रवाई जांच के बाद की जायेगी।

GRP के सिपाही और दरोगा ने आउटर पर यात्री को लूटा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें