इलाहाबाद जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र के बोगी गांव में दोपहर स्कूल से ट्रैक्टर पर सवार होकर घर जा रही दो सगी बहनें ट्रैक्टर रुकते ही अचानक गिर गईं। (Student Died)

  • ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बाल-बाल बच गई।
  • घर के सामने हुए हादसा देख परिजन सहम गए।
  • चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला।

क्या है पूरा घटनाक्रम? (Student Died)

  • बोगी गांव निवासी सुरेश चंद्र पटेल की दो बेटियां अंजली 7 कक्षा एक में पढ़ती थी और छोटी बेटी रीनु केजी की छात्र है।
  • घर से पांच सौ मीटर दूर गांव के सरस्वती ज्ञान मंदिर में दोनों पढ़ती थीं।
  • दोपहर स्कूल से छुट्टी हुई तो दोनों बहने पैदल घर जा रही थीं।
  • रास्ते में छात्र के बड़े भाई अनूप जो ट्रैक्टर पर मजदूरी करता है, वह आ गया और दोनों को ट्रैक्टर पर बैठा लिया।
  • घर के सामने ट्रैक्टर पहुंचा कि अचानक चालक ने ब्रेक मारा।
  • इससे दोनों बहनें सड़क पर गिर गईं।
  • ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आने से अंजली की तत्काल मौत हो गई।
  • जबकि रीनु सकुशल बच गई।
  • बहन की मौत देख अनूप बदहवास हो कर बेहोश हो गया।
  • हादसा देख लोगो की भीड़ जुट गई तो मौके पर ट्रैक्टर छोड़ चालक भाग निकला।
  • खेत में काम कर रही उसकी मां आशा बिलखते हुए पहुंची।
  • परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक नौसिखिया था।
  • उसकी लापरवाही से बच्ची की जान गई। (Student Died)
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव और वाहन को कब्जे में ले लिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें