उत्तर प्रदेश के बीते विधानसभा चुनाव में सूबे की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत दिया था, जिसके बाद सूबे का नया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को घोषित किया गया था। इसी क्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दिया इस्तीफ़ा:

  • उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला था।
  • जिसके बाद पार्टी ने आदित्यनाथ योगी को मुख्यमंत्री घोषित किया गया था।
  • इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य और डॉ० दिनेश शर्मा को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया था।
  • इसी क्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत पार्टी और साथी सांसदों से मुलाकात की थी।
  • औपचारिक मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने लोक सभा को संबोधित भी किया।
  • जिसमें उन्होंने प्रदेश के विकास से लेकर कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सांसद के तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया।

इस वजह से किया ऐसा:

  • मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मंगलवार को लोक सभा सांसद के तौर पर अपना इस्तीफ़ा दे दिया है।
  • ज्ञात हो कि, आदित्यनाथ योगी को भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है।
  • नियम के अनुसार, मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए आदित्यनाथ योगी लोक सभा में सांसद इत्यादि नहीं रह सकते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें