साहब! हमारी बिटिया की रीढ़ की हड्डी में पानी की समस्या है। वह कक्षा आठ की छात्रा है हम लोग गरीब हैं।
- बेटी के इलाज के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल ले गए थे।
- डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए 85000 हजार रुपये मांगे हैं।
- पैसे ना होने पर डॉक्टर ने इलाज किये बगैर ही बेटी को अस्पताल से लौटा दिया।
- यह फरियाद लेकर जब एक पीड़ित मां बुधवार सुबह मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिलने के लिए वीवीआईपी गेस्ट हॉउस पहुंची तो उसे वहां से निराश होकर लौटना नहीं पड़ा।
- यहां मुख्यसचिव ने पीड़िता का प्रार्थना पत्र लेकर उसे मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया।
कक्षा आठ की छात्रा है बीमार
- जानकारी के मुताबिक, जानकीपुरम की रहने वाली रेखा राजपूत वीवीआईपी गेस्टहाउस रोते हुए पहुंची।
- उसे रोते देख मीडिया का जमावड़ा लग गया, यह देख मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उससे बातचीत कर परेशानी पूछी।
- तब पीड़िता ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी निहारिका राजपूत कक्षा आठ में नेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा है।
- उसकी रीढ़ की हड्डी में पानी आ गया है इसके चलते उसे बैठने और पढ़ने में काफी परेशानी हो रही है।
- पीड़िता की मां ने बताया बेटी को इलाज के लिए डॉ, राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ले गए थे।
- यहां डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की सलाह देते हुए 85000 रुपये की व्यवस्था करने को कहा।
- उसके पति अवधराम राजपूत गरीब हैं वह इलाज के लिए इतने पैसे की व्यवस्था नहीं कर सकते।
- डॉक्टरों ने बेटी को 4 दिन पहले घर भेज दिया वह काफी परेशान है।
- यह फरियाद लेकर वह सीएम से मिलने पहुंची थी।
- सीएम ने फौरन मुख्यसचिव राहुल भटनागर को भेजकर सहायता करने के लिए कहा।
- इसके बाद चीफ सेक्रेटरी महिला से मिले और उसका प्रार्थना पत्र लेकर जल्द सहायता राशि देने के लिए आश्वासन दिया है।
- रेखा ने बताया कि प्रार्थनापत्र ले लिया गया है प्रारंभिक जांच के बाद सहायता राशि देने के लिए कहा गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#85000 रुपये
#adityanath yogi
#aid amount
#Assistance
#chief secretary
#CM
#cure
#Dr Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences
#Help
#Niharika Rajput
#rahul bhatnagar
#rahul bhatnagar at vvip guest house
#Rekha Rajput
#Rs 85000
#spinal cord
#students
#VVIP guesthouse
#Water
#आदित्यनाथ योगी
#इलाज
#छात्रा
#डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान
#निहारिका राजपूत
#पानी
#मदद
#रीढ़ की हड्डी
#रेखा राजपूत
#वीवीआईपी गेस्टहाउस
#सहायता राशि
#सीएम
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.