उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शुक्रवार 24 मार्च को राजधानी लखनऊ में अपने मंत्रियों की बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बुधवार को अपने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया था।
हो सकते हैं कुछ बड़े फैसले:
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शुक्रवार 24 मार्च को राजधानी लखनऊ में अपने मंत्रियों की बैठक बुलाई है।
- बैठक में सभी मंत्रियों को उपस्थित रहने को कहा गया है।
- गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बुधवार को अपने कैबिनेट में विभागों को बंटवारा किया था।
- जिसके बाद गुरुवार को सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों में कार्यभार संभाल लिया था।
- बैठक में मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों की समीक्षा बैठक कर सकते हैं।
- साथ ही सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ बैठक में कई बड़े फैसले कर सकते हैं।
सूबे की हर घटना पर CM योगी की नजर:
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी शपथ ग्रहण के बाद से ही लगातार प्रशासन की कार्य प्रणाली को सुधारते नजर आ रहे हैं।
- इतना ही नहीं सूबे की हर घटना पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की नजर है।
- गुरुवार को मोहनलालगंज में एक गैंगरेप पीड़िता को तेज़ाब पिलाने की घटना सामने आयी थी।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने ADG GRP को तलब किया है।
अखिलेश सरकार के सलाहकार पहुंचे VVIP गेस्ट हाउस:
- सपा सरकार में सलाहकार रहे आलोक रंजन शुक्रवार को CM योगी से मिलने VVIP गेस्ट हाउस पहुंचे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adityanath yogi
#adityanath yogi calls meeting of his all ministers today.
#Chief Minister
#chief minister adityanath yogi
#chief minister adityanath yogi calls meeting of his all ministers today.
#CM adityanath yogi calls meeting
#CM adityanath yogi calls meeting of his ministers today
#CM योगी
#meeting of his all ministers today
#उत्तर प्रदेश
#पूर्व CM के सलाहकार
#मंत्रियों की बैठक
#मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी
#राजधानी लखनऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार