उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी शनिवार 25 मार्च को गोरखपुर के दौरे पर जा रहे हैं, अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी दो दिन गोरखपुर में बिताएंगे। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी पहली बार गोरखपुर जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आज के कार्यक्रम:

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी शनिवार को पहली बार गोरखपुर जायेंगे।
  • मुख्यमंत्री योगी शनिवार और रविवार दो दिन गोरखपुर में बिताएंगे।
  • साथ ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी रविवार की शाम तक राजधानी पहुँच जायेंगे।
  • सीएम योगी गोरखपुर बाबा गंभीरनाथ की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए पहुँच रहे हैं।
  • यह पुण्यतिथि कार्यक्रम रविवार 26 मार्च को आयोजित किया गया है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे की मिनट-टू-मिनट जानकारी:

  • सीएम आदित्यनाथ योगी 25 मार्च को वीवीआईपी गेस्ट हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
  • इसके बाद अमौसी एयरपोर्ट से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगें।
  • CM महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • जिसके बाद सीएम शाम को गोरखमंदिर में पहुंचेंगे, जहां की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है।
  • इसके बाद वह 26 मार्च को 11 से 1 बजे तक बाबा गम्भीरनाथ के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • 1 बजे से 50 बजे तक मुख्यमंत्री योगी के आरक्षित कार्यक्रम है।
  • सीएम योगी इसके बाद 3 बजे बेनीगंज बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं, विधायकों, सांसदों से मिलेंगे।
  • मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी 4 बजे जिला प्रभारियों से भी मुलाकात करेंगे।
  • इसके बाद 30 बजे जीडीए सभागार पहुंच विभागों के मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
  • अंत में सीएम आदित्यनाथ योगी गोरखपुर से वापसी कर 7 बजे लखनऊ में वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें