उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी रविवार से अपना कार्यभार संभाल चुके हैं, जिसके बाद सोमवार 20 मार्च को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पूरे दिन के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं। अपने कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सूबे के उच्च अधिकारियों और राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।

3.00 बजे लोक भवन में बैठक:

  • सूबे के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने रविवार से मुख्यमंत्री का पदभार संभाल लिया है।
  • जिसके चलते सोमवार 20 मार्च को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पूरे दिन के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं।
  • इसी क्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पूजा-पाठ के बाद 5 केडी में प्रवेश करेंगे।
  • इसके बाद मुख्यमंत्री सूबे के उच्च अधिकारीयों के साथ बैठक करेंगे।
  • यह बैठक दोपहर 3 बजे से लोक भवन में आयोजित की जाएगी।
  • जिसमें सूबे के सभी प्रमुख और बड़े विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।
  • सूत्रों के अनुसार, बैठक में अधिकारियों को उनके विभाग बांटे जा सकते हैं।

राज्यपाल से करेंगे मुलाकात:

  • मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी 3 बजे लोक भवन में बैठक के बाद राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
  • यह मुलाकात राजभवन में आयोजित की गयी है।
  • मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी शाम 5 बजे राज्यपाल राम नाईक से मिलने राजभवन पहुंचेंगे।

कैबिनेट की बैठक अगले सफ्ताह से:

  • उत्तर प्रदेश की नई सरकार ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ समेत 49 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दी है।
  • साथ ही रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी ने जानकारी दी थी कि, कैबिनेट की बैठक अगले सफ्ताह से शुरू की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें