मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार 5 दिसम्बर को राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘समाजवादी शादी अनुदान योजना’ का शुभारम्भ किया, कार्यक्रम का आयोजन 5केडी स्थित मुख्यमंत्री आवास पर किया गया था। मुख्यमंत्री अखिलेश ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया।

ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुँचाने की कोशिश:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी शादी अनुदान योजना का शुभारम्भ कर दिया है।
  • जिसके तहत उन्होंने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
  • अपने संबोधन में सीएम अखिलेश ने कहा कि, समाजवादी लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं।
  • उन्होंने आगे कहा कि, 2017 के चुनावों में समाजवादी लोग ही सरकार बनायेंगे।
  • कार्यक्रम के दौरान सीएम अखिलेश ने 10 बेटियों को सम्मानित किया।
  • गौरतलब है कि, समाज कल्याण विभाग अब तक कुल 10 बेटियों की शादी करा चुका है।
  • वो सभी लोग सोमवार को कार्यक्रम में पहुंची थी।
  • कार्यक्रम के दौरान सीएम अखिलेश ने 10 बेटियों को शादी अनुदान स्वीकृति पत्र दिया।
  • इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रमुख सचिव राहुल भटनागर, निदेशक और समाज कल्याण अपर निदेशक मौजूद रहे।

गरीबों के लिए काम:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, उनकी सरकार ने प्रदेश के गरीबों के लिए काम किये हैं।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि, उनकी सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचा रही है।

ये भी पढ़ें: नोटबंदी से कई मायनों में देश का भला नहीं हुआ है- सीएम अखिलेश

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें