Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दंगे का दंश झेल चुके मुजफ्फरनगर को सीएम ने लगाया चुनावी मरहम!

Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल मुजफ्फरनगर के दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने चुनावी मौसम के तहत मुजफ्फरनगर को 1000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनायें तोहफे में दी।

35 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास:

सूबे की समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनावी मौसम के तहत सूबे के जिलों को चुनावी तोहफा दे रहे हैं। इसी सन्दर्भ में सीएम अखिलेश कल सूबे के मुजफ्फरनगर जिले में पहुंचे, जहाँ उन्होंने करीब 1000 करोड़ रूपये से अधिक की 35 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके अलावा 1500 लोगों को साइकिल, 462 लोगों को लैपटॉप और करीब 270 अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय पारिवारिक योजनाओं के तहत 30-30 हजार रूपये के चेक भी मुख्यमंत्री ने वितरित किये।

दंगे के दंश पर चुनावी तोहफों का मरहम:

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के तहत सभी राजनीतिक दल सूबे के वोटर्स को रिझाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश भी तमाम योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के जरिये सूबे की जनता यह सन्देश दे रहे हैं कि, उन्होंने भी विकास का दामन थाम लिया है।

इसी बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 19 जुलाई को मुजफ्फरनगर पहुंचे और दंगे का दंश झेल चुके मुजफ्फरनगर के घावों पर विकासरूपी चुनावी तोहफों का मरहम लगाया।

गौरतलब है कि, सितम्बर 2013 में मुजफ्फरनगर में हिन्दू-मुस्लिम हिंसा के साथ दंगा शुरू हो गया था, जिसमें करीब 50 मौतें और 40,000 लोगों को पलायन करना पड़ा था।

Related posts

गाजियाबाद में लूट करके भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़

Sudhir Kumar
7 years ago

लखनऊ: करोड़ों की लागत से नई बसें खरीदेगा परिवहन निगम

Srishti Gautam
7 years ago

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने सुल्तानपुर कोर्ट में किया सरेंडर!

Divyang Dixit
9 years ago
Exit mobile version