उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बुधवार को सपा प्रमुख रैली को संबोधित कर समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। सपा प्रमुख की रैली को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का दावा है कि, रैली पीएम मोदी की रैली से बड़ी होगी।

कौमी एकता दल जुटाएगा भीड़:

  • समाजवादी पार्टी की 23 नवम्बर की रैली में भीड़ जुटाने का काम कौमी एकता दल को सौंपा गया है।
  • गौरतलब है कि, आईटीआई मैदान में बीते बाल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैली का संबोधन किया था।
  • जिसके तहत सपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को निर्देश दिए हैं कि, सपा प्रमुख की रैली में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाई जाये।
  • सपा प्रमुख के कार्यक्रम की तैयारियां काफी समय पहले से की जा रही हैं।

क्या रैली में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री अखिलेश?:

  • समाजवादी पार्टी प्रमुख गाजीपुर से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।
  • जिसके तहत कार्यक्रम में सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे।
  • इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश के आने को लेकर संशय बना हुआ है।
  • कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पहुँचने की आशंका न के बराबर हैं।
  • जिसका कारण कौमी एकता दल की मंच पर मौजूदगी है।

कौमी एकता दल के विलय पर ही मचा था घमासान:

  • सपा परिवार में कौमी एकता दल के विलय को लेकर ही बवाल मचा हुआ था।
  • जिसके बावजूद सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह द्वारा कौमी एकता दल को विलय करने के बाद परिवार में दूरियां बढ़ गयी थी।
  • इसके साथ ही बुधवार को होने वाले कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी भी कौमी एकता दल को मिली है।
  • मुख़्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी गाजीपुर के मोहम्मदाबाद सीट से विधायक हैं।
  • वहीँ गाजीपुर समेत सैदपुर, जंगीपुर और जमानिया सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्ज़ा है।

रैली से पहले घर बैठे ही किया पुल का लोकार्पण:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार 22 नवम्बर को गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र में बने पुल का लोकार्पण किया था।
  • यह लोकार्पण उन्होंने 5केडी स्थित मुख्यमंत्री आवास से किया था।
  • जिससे ये माना जा सकता है कि, इस बात की सम्भावना ज्यादा है कि, सीएम अखिलेश कार्यक्रम में नहीं जायेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें