उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार 28 दिसम्बर को बुंदेलखंड क्षेत्र के दौरे पर हैं, जिसके तहत सीएम अखिलेश महोबा और झाँसी जायेंगे। अपने दौरे के चलते मुख्यमंत्री अखिलेश अपने चुनावी पिटारे से बुंदेलखंड क्षेत्र को कई सौगातें देंगे।

मुख्यमंत्री अखिलेश का महोबा कार्यक्रम:

  • सीएम अखिलेश यादव हेलीकाप्टर द्वारा सुबह 10 बजे महोबा के लिए रवाना होंगे।
  • करीब 10:55 बजे सीएम अखिलेश महोबा के यूनिवर्सल सोलर प्लांट पर बने हैलीपैड पर उतरेंगे।
  • इसके बाद सीएम अखिलेश 11:00 से 11:10 तकयूनिवर्सल सोलर प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • 11:15 से 12:15 तक सीएम अखिलेश महोबा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
  • इसके बाद 30 बजे वे हैलीपैड पहुँच कर झांसी के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री अखिलेश का झाँसी कार्यक्रम:

  • सीएम अखिलेश यादव करीब 1:05 बजे पहुंचेंगे।
  • दोपहर 01:05 पर अखिलेश यादव आर्मी एवियेशन मैदान पर बने हैलीपैड पर उतरेंगे।
  • जिसके बाद सड़क मार्ग द्वारा सीएम अखिलेश राजकीय इंटर कालेज, झांसी के लिए रवाना होंगे।
  • करीब 01:15 बजे सीएम अखिलेश राजकीय इंटर कॉलेज पहुँच कर मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करेंगे।
  • सीएम के दौरे के चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा के सभी इंतजाम किये हुए हैं।
  • इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से सीएम अखिलेश महोबा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
  • जनसभा के बाद वे 2.45 पर आर्मी एवियेशन मैदान पर बने हैलीपैड के लिए निकलेंगे।
  • 02.50 पर सीएम अखिलेश हैलीपैड पहुंचेंगे और 02.55 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
  • शाम 4.10 बजे सीएम अखिलेश राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें