उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी पार्टियों सहित समाजवादी पार्टी अपनी तैयारियों में लग गयी है। समाजवादी पार्टी द्वारा विकासरथ यात्रा की शुरुआत कर चुनावी शंखनाद कर भे दिया गया है। इसके अलावा सीएम अखिलेश यादव खुद भी ज्यादा से ज्यादा विकास परियोजनाओं को चुनाव में जाने से पहले शुरू कर देना चाहते है जिससे उनके पास जनता को बताने के लिए अच्छा ख़ासा मसाला तैयार रहे। इसी क्रम में वे 27 नवम्बर को आगरा से इटावा तक बने देश के पहले साईकिल हाइवे का उद्घाटन करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय साईकिल रैली में चलाएंगे साईकिल :

  • देश के पहले साईकिल हाइवे का उद्घाटन करने के पहले वे अंतर्राष्ट्रीय साईकिल रैली में भाग लेंगे।
  • इसके बाद वे सीएम अखिलेश यादव ताजगंज प्रोजेक्ट और इनर रिंग रोड की भी शुरुआत करने वाले है।
  • लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे जैसे ही यहाँ भी सीएम अखिलेश अपने पार्टी के चुनाव निशान साईकिल को चलाकर हाइवे की गुणवत्ता परखेंगे।
  • यह साईकिल हाइवे इटावा की लायन सफारी से आगरा तक बनाया गया है।
  • 26 नवम्बर से इटावा की लायन सफारी से यह रैली शुरू होकर अगले दिन 27 नवम्बर को आगरा पहुंचेगी।

यह भी पढ़े : जवान बेटियों के साथ खुले में रातें गुजार CM से मदद मांग रही दुखियारी मां!

  • रैली के दूसरे दिन यानी 27 नवम्बर को सीएम अखिलेश इसमें शामिल होकर 5 किमी साईकिल चलाएंगे।
  • इस पहली अंतर्राष्ट्रीय साईकिल रैली में स्वीडेन, अमेरिका, जर्मनी सहित देश के 12 राज्यों के साईकिल सवार भाग लेंगे।
  • उसके बाद वे आगरा में बने इनर रिंग रोड और ताजगंज प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे।
  • साथ ही सीएम अखिलेश द्वारा पुस्तक ‘उत्तर प्रदेश : द ग्रीन पाथ’ का भी विमोचन किया जाएगा।

यह भी पढ़े : ताज बैलून फेस्टिवल में विदेशी पायलट ने की कर्मचारी की पिटाई!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें