उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार 18 दिसम्बर को लखनऊ के ऐशबाग इलाके में ईदगाह क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में समाजवादी पेंशन योजना के तहत पेंशन का भी वितरण किया।

दोबारा सरकार आएगी तो सबको मिलेगी पेंशन:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को ऐशबाग में समाजवादी पेंशन योजना के तहत पेंशन का वितरण किया।
  • इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ आजम खान और अभिषेक मिश्रा भी मौजूद रहे।
  • कार्यक्रम के संबोधन में मुख्यमंत्री अखिलेश ने दोबारा सरकार बनने पर पेंशन का दायरा बढ़ाने की बात कही।
  • उन्होंने कहा कि, समाजवादी सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश ने जानकारी दी कि, समाजवादी पेंशन योजना से करीब प्रदेश की 55 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है।

कोई सरकार पेंशन योजना को खत्म नहीं कर पायेगी:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, कोई भी सरकार पेंशन खत्म नहीं कर पायेगी।
  • उन्होंने आगे कहा कि, गरीब वर्ग को हमने ई-रिक्शा बांटा।
  • साथ-साथ मुख्यमंत्री अखिलेश ने समाजवादी आसरा योजना का भी जिक्र किया।
  • उन्होंने कहा कि, सरकार दो कमरों का मकान भी गरीबों को देगी।
  • साथ ही सीएम ने जानकारी दी कि, सरकार लोहिया आवास के लिए 3.5 लाख की मदद दे रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें