उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार 19 दिसम्बर को लखनऊ स्थित नए मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन में आयोजित कई कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश कार्यक्रमों को संबोधित भी करेंगे।

लक्ष्मीबाई पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेंगे सीएम अखिलेश:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश सोमवार को लखनऊ में कई कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे।
  • इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन लोक भवन में किया गया है।
  • कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश कार्यक्रमों का संबोधन भी करेंगे।
  • कई कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम लक्ष्मीबाई पुरस्कार विजेताओं के सम्मान का होगा।
  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कार्यक्रम में लक्ष्मीबाई पुरस्कार विजेताओं का सम्मान करेंगे।

यश भारती पुरस्कार का वितरण करेंगे सीएम अखिलेश:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश सोमवार को लोक भवन में लक्ष्मीबाई पुरस्कार विजेताओं का सम्मान करेंगे।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम में यश भारती सम्मान का भी वितरण करेंगे।

पहले हो चुके आयोजनों का दोबारा आयोजन:

  • सीएम अखिलेश सोमवार को 10 बजे लोक भवन में लक्ष्मीबाई पुरस्कार विजेताओं का सम्मान और यश भारती पुरस्कार बांटेंगे।
  • गौरतलब है कि, इस साल यश भारती सम्मान पहले भी वितरित किये जा चुके हैं।
  • इसके अलावा सूबे में आईएएस और आईपीएस वीक का आयोजन भी इस साल दो बार किया गया।
  • सीएम अखिलेश अपने कार्यकाल के आखिरी साल में हर आयोजन को साल में दो बार क्यों करवा रहे हैं।
  • जहाँ मौजूदा समय में देश नोटबंदी के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
  • वहीँ ऐसे आयोजनों को साल में दो बार कराने का क्या औचित्य है?, जिनके आयोजन में अच्छा-ख़ासा व्यय होता है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का कानपुर दौरा, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की जानकारी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें