उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आम जनता के बीच छवि एक अच्छे नेता की है। अखिलेश यादव ने बीते दिन भी इसी का उदाहरण दिया जब यश भारती सम्मान से सम्मानित किये गए PAYTM के सीईओ को सीएम आवास जाम के कारण रिक्शे से आना पड़ा और सीएम आवास आये उस रिक्शेवाले को सीएम अखिलेश ने दीवाली का तोहफा दिया।

रिक्शेवाले को दिया ई-रिक्शा :

  • बीते दिन यश भारती अवॉर्ड से सम्‍मानित किये गए PAYTM के सीईओ विजय शेखर को भयंकर जाम के कारण अपना वाहन छोड़ना पड़ा।
  • इसके बाद सीएम अखि‍लेश यादव से मिलने वे एक रिक्‍शे से उनके सरकारी आवास 5 केडी पहुंचे।
  • इस बात की जानकारी खुद अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए दी है।
  • सीएम ने कहा कि यह सब ट्रैफिक सिर्फ कुछ दिनों की ही बात है।

यह भी पढ़े : इन्हें नवाजा गया है राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘यश भारती’ से !

  • जल्द ही लखनऊ मेट्रो के शुरू हो जाने से यह सब बीते जमाने की बात हो जायेगी।
  • इसके बाद जब उस रिक्शेवाले ने सीईओ से पैसे मांगे तो सीएम अखिलेश ने उसे दीवाली का तोहफा दे डाला।
  • मुख्यमंत्री ने उसे बुलवाकर बात की और तोहफे में 6 हजार रुपए कैश, एक ई-रिक्‍शा और लखनऊ में घर दिया।
  • अखिलेश यादव के इस तोहफे के बाद से रिक्शेवाला खुश हो गया और उसने सीएम का इसके लिए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़े : दीवाली से पहले सीएम अखिलेश ने की तोहफों की बौछार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें