उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज मथुरा के दौरे पर थे। जहाँ उन्होंने मथुरा हिंसा में मारे गए शहीद मुकुल द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की।

मुकुल द्विवेदी के परिवार को दिया 50 लाख का चेक:

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज मथुरा के दौरे पर थे।
  • जहाँ उन्होंने मथुरा हिंसा में मारे गए शहीद मुकुल द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की।
  • इसके साथ ही उन्होंने मुकुल द्विवेदी के परिजनों को 50 लाख रुपये का चेक भी दिया।
  • चेक के साथ ही मुकुल द्विवेदी की पत्नी को अपॉइंटमेंट लेटर भी सौंपा।

20 लाख से 50 लाख बढ़ाई राशि:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा में शहीद मुकुल द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की।
  • इसके अलावा उन्होंने 50 लाख का मुआवजा भी दिया।
  • गौरतलब है कि, मथुरा हिंसा में मारे गए पुलिसकर्मियों को पहले मुख्यमंत्री ने 20-20 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी।
  • घोषणा के बाद सभी के द्वारा मुख्यमंत्री के इस फैसले की जमकर किरकिरी हुई।
  • जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मुआवजा राशि को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दिया।
  • इसके अलावा परिवार के सदस्य में से एक गजटेड ऑफिसर का भी आश्वासन दिया।

मथुरा में अतिक्रमणकारियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे एसपी और एसओ:

  • मथुरा में अतिक्रमणकारियों से हुई मुठभेड़ में एसपी मुकुल द्विवेदी और एसओ संतोष यादव मारे गये थे।
  • मथुरा में कथित आन्दोलनकारी रामवृक्ष यादव ने जवाहर बाग में करीब 2 सालों से कब्ज़ा का रखा था।
  • कब्ज़ा हटवाने गए पुलिस बल पर हथियारों से लैस अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया।
  • हालाँकि, एसपी मुकुल की मौत लाठियों से पीट-पीटकर मारा गया था। वहीँ एसओ संतोष यादव को सर में गोली मारी गयी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें