उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते दिन एक एशियन पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी अबु हुबैदा की मदद की है। अबु हुबैदा इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और बीते दिनों इनका सेलेक्शन एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में हुआ है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनका यह सपना पूरा होता नहीं दिख रहा था। मगर अब सीएम अखिलेश ने उन्हें 1 लाख 13 हजार पांच सौ रूपये देने का फैसला किया है।

मध्यम परिवार से है अबु हुबैदा :

  • अबु हुबैदा लखनऊ में कल्याणपुर के एक माध्यम परिवार से ताल्लुक रखते है।
  • उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुकाबले के लिए इस्तेमाल की जाने वाली किट बहुत महंगी है।
  • साथ ही बाहर जाकर मैच खेलने तक वहां का खर्च झेलना उनके लिए मुश्किल था।
  • जिस कारण उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगाई थी।
  • अबु ने बताया कि इस मुकाम तक पहुँचने के लिए भी उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
  • मेरे पिताजी ने मुझे जितना हो सके उतना सपोर्ट किया।

यह भी पढ़े : EXCLUSIVE: नोएडा में पकड़े गए नक्सलियों की तस्वीरें!

  • पिताजी के अलावा पदमश्री अरुणिमा सिन्हा ने हमारी बहुत मदद की है।
  • मेरे आज इस मुकाम पर होने में उनका बहुत योगदान है।
  • आपको बता दें कि अबू नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी हिस्सा ले चुके हैं।
  • साथ ही नहीं उन्हें दो बार बेस्ट हैंडीकैप्ड स्पोर्ट प्लेयर का खिताब भी दिया जा चुका है।
  • उनका सेलेक्शन एशियन पैराबैडमिंटन चैंपयिनशिप के लिए हो चुका है जिसके लिए नवंबर में वे चीन जा रहे है।

यह भी पढ़े : अखिलेश साइडलाइन, सपा में ‘शिवपालराज’ की वापसी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें