उत्तर प्रदेश की विधानसभा का बुधवार 21 दिसम्बर से शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसके तहत विधानसभा में कई मुद्दों को लेकर बहस होने की पूरी सम्भावना है। इसके साथ ही समाजवादी सरकार सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयकों को ला सकती है।

मुख्यमंत्री अखिलेश पहुंचे सदन:

  • विधानसभा शीतकालीन सत्र के तहत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा में पहुँच चुके हैं।
  • सीएम अखिलेश के साथ कैबिनेट मंत्री आजम खान भी मौजूद हैं।

सुबह 11 बजे से शुरू होगी कार्यवाही:

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है।
  • जिसके तहत विधानसभा में कई मुद्दों को लेकर हंगामा होने के आसार पूरी तरह से बने हुए हैं।
  • वहीँ विधानसभा सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू की जाएगी।

11 बजे से शुरू होगा प्रश्नकाल:

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र बुधवार 11 बजे से शुरू होगा।
  • सत्र की कार्यवाही के तहत 11 बजे से प्रश्नकाल रखा गया है।
  • प्रश्नकाल करीब दोपहर 12.15 तक चलेगा।
  • जिसके बाद करीब 12.20 पर सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा।
  • यह बजट वित्तीय वर्ष 2017-18 का अंतरिम बजट है।
  • अनुपूरक बजट के बाद सरकार शोक प्रस्ताव पारित कराएगी।
  • यह शोक प्रस्ताव रामनरेश यादव और जयललिता के निधन पर लाया जायेगा।
  • शोक प्रस्ताव पारित करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही और सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें: विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, कई मुद्दों पर हंगामे के आसार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें