उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को 5केडी में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित करने के बाद लोक भवन पहुंचे। जहाँ उन्होंने दीप जलाकर अधिवेशन का शुभारम्भ किया।

pcs-association-program

पीसीएस अधिकारियों के सालाना कार्यक्रम के आयोजन की अध्यक्षता:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश ने शनिवार को सुबह 10 बजे 5केडी पर दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया।
  • जिसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन पहुंचे।
  • जहाँ सीएम अखिलेश ने पीसीएस अधिकारियों के सालाना कार्यक्रम के आयोजन की अध्यक्षता की।

[ultimate_gallery id=”33264″]

9 साल बाद हुआ आयोजन:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश ने शनिवार को लोक भवन में पीसीएस अधिवेशन का शुभारम्भ किया।
  • इस मौके पर सीएम अखिलेश ने जानकारी दी कि, यह कार्यक्रम काफी समय बाद आयोजित किया गया है।
  • गौरतलब है कि, पीसीएस अधिकारियों का आखिरी अधिवेशन 9 साल पहले 2007 में आयोजित किया गया था।
  • वहीँ मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि, इसका आयोजन हर साल किया जाना चाहिए।

पूरे प्रदेश से पीसीएस अधिकारी पहुंचे थे लोक भवन:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश ने कार्यक्रम को हर साल आयोजित करने की इच्छा जताई थी।
  • वहीँ कार्यक्रम में सीएम अखिलेश के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर भी मौजूद थे।
  • इसके साथ ही आयोजन में पूरे प्रदेश भर से पीसीएस अधिकारी लखनऊ पहुंचे थे।
  • जिसके लिए सीएम अखिलेश ने सभी को धन्यवाद् भी दिया।

ये भी पढ़ें: लखनऊ-महोत्सव में आकर्षण का केन्द्र रही कुश्ती!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें