उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार 19 जनवरी को एक सड़क हादसे में स्कूल बस एक ट्रक से टकरा गयी थी। जिसके बाद बस में सवार बच्चों में से 22 बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। वहीँ करीब 30 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।

मुख्यमंत्री अखिलेश ने जताया दुःख:

  • एटा में सड़क हादसे में 22 बच्चों की मौत हो गयी है।
  • जिस पर मुख्यमंत्री अखिलेश ने दुःख जताया है।
  • अखिलेश यादव ने सड़क हादसे में बच्चों की मौत पर गहरा दुःख जताया है।
  • साथ ही उन्होंने कहा है कि, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पूरा मामला:

  • एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के असदपुर गांव के पास गुरुवार सुबह करीब 60 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही जेएस पब्लिक स्कूल की बस एक ट्रक से टकरा गई।
  • टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस में बैठे 22 बच्चों की मौत हो गई।
  • जबकि 35 से अधिक बच्‍चे जख्मी हो गए।
  • वहीं ट्रक गहरी खाई में जा गिरा, हादसे के वक्त हजारों लोगों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई।
  • हादसे के वक्त चीख -पुकार मची तो राहगीर दौड़े और पुलिस को इसकी सूचना दी।
  • हादसे की खबर मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी, कप्तान सहित कई थानों की पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके बस में फंसे बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें