उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक छात्रा की चिट्ठी मिलने पर तत्काल कार्यवाई करते हुए उसके पूरे गाँव की तस्वीर बदल दी। दरअसल बाराबंकी जिले के एक गाँव की छात्रा ने अखिलेश यादव को यादव को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमे उसने मुख्यमंत्री से अपने गाँव की समस्याओं को दूर करने की फ़रियाद की थी। चिठ्ठी मिलने पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्यवाई करते हुए उसके गाँव के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

बाराबंकी के पुरवा भूड गांव की रहने वाली छात्रा रीशू यादव ने अपने गाँव की समस्याओं को लेकर ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी। चिट्ठी में उसने लिखा कि उसके गाँव में सड़के बदहाल हैं। महिलाओं के लिए शौचालय भी उपलब्ध नहीं हैं, जिसकी वजह से रोजाना महिलाओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

यह चिट्ठी ट्विटर के जरिये जैसे ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुँची, उन्होंने फ़ौरन कार्यवाई करते हुए अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए। उन्होंने डीएम बाराबंकी को जल्द-से-जल्द छात्रा के गाँव के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए इस फैसले से पूरे गाँव में खुशी की लहर है। गाँव के लोग अखिलेश यादव को धन्यवाद दे रहे हैं।हालांकि इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिये कई जरूरतमंदो की मदद की है।

पढ़िए: अखिलेश के कानों में पड़े जनता के स्वर, जरूरतमंदो की मदद को दिखाई तत्परता।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें