भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्या कैराना से पलायन कर रहे परिवारों का अपराध केवल हिन्दू होना है ?

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव से कुछ सवाल पूछे।

  • उन्होंने पूछा कि क्या कैराना में रह रहे हिन्दूओं को वहां रहने का अधिकार नहीं ? क्या मुख्यमत्री को इस बात की जानकारी है कि कैराना कस्बे तथा आसपास के गांवों से 346 हिन्दु परिवार एक समुदाय की अपराध, अपहरण, लूट रंगदारी तथा बलात्कार की घटनाओं के भय से पलायन कर गये ? सरकार को कुछ पता भी या नहीं।
  • मुख्यमंत्री जी जबाव दें कि पिछले लगभग तीन वर्षो से कैराना में हिन्दू व्यापारियों से लगातार रंगदारी मांगी जा रही है और रंग दारी न देने वाले 4 व्यापारियों की अब तक हत्या हो चुकी है ?
  • जहानपुरा गांव जहां 60 से 70 परिवार हिन्दूओं के रहते थे आज जहानपुर में सभी हिन्दू परिवार आखिर क्यों पलायन कर गए? कैराना गाँव के दबंगों को सपा विधायक का विधायक का संरक्षण प्राप्त है। क्या मुख्यमंत्री ये नहीं जानते हैं।
  • कैराना के निकट के गांव अकबरपुर सुनेहरी के निवासी सुरेन्द्र की पत्नी गुड्डी का 4 अप्रैल को अपहरण कर एक वर्ग विशेष के 5 लोगों ने गैंगरेप किया तथा नामजद रिपोर्ट के बावजूद पुलिस मामले पर पर्दा डालने हेतु पीड़िता के देवर और भतीजे का नाम आरोपियों के साथ डाल दिया गया। पुलिस प्रशासन इस परिवार को न्याय देने तथा सुरक्षा देने के बजाय पुलिस पीड़िता परिवार की प्रताड़ना कर रही है तथा समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी इसपर चुप क्यों हैं?
  • पुलिस प्रशासन पीड़ितों को सुरक्षा देने के बजाय आखिर किसके दबाव प्रभाव में कैराना में हो रही ये दबंगई और अपराध पर आँख मूंद रही है सरकार।
  • भाजपा अध्यक्ष ने कहा यह भी खबरे है कि कैराना अवैध हथियारों का केन्द्र बनता जा रहा है। मौर्य ने कहा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का दल वहां जाकर पूरी स्थित का जायजा लेगा तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आन्दोलन करेगा। मौर्य ने बसपा सुप्रीमों मायावती जी तथा कांग्रेस से भी इतनी गंभीर समस्या पर चुप्पी का कारण पूछा और बोला कि इस मुद्दे पर कांग्रेस और बसपा की चुप्पी बता रही है कि इन्हे जनता की कितनी फ़िक्र है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें