उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियाँ अपनी पूरी तैयारियां कर रही है। इसी कारण प्रदेश की समाजवादी सरकार ने भी मुलायम सन्देश यात्रा निकल कर अपने चुनाव अभियान का आगाज़ करने का फैसला किया है।

सीएम अखिलेश हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना :

  • आज लखनऊ में 12 बजे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुलायम संदेश यात्रा को तमाम नेताओं की मौजूदगी में रवाना करेंगे।
  • समाजवादी पार्टी की यह यात्रा सरकार के विकास कार्यों का प्रचार प्रदेश भर में करेगी।
  • इस सन्देश यात्रा को सफल बनाने के लिए पार्टी आलाकमान ने पूरी तैयारी कर रखी है।
  • सीएम अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय से मुलायम संदेश यात्रा को प्रदेश भर में भ्रमण के लिए रवाना करेंगे।

यह भी पढ़े : जानें यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल, जिन पर आप कर सकते है शिकायत !

  • सपा की यह यात्रा पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 4 मंडलों में सरकार के विकास कार्यों का प्रचार करेगी।
  • 20 सितम्बर को लखनऊ में इसके पहले चरण का समापन होगा।
  • समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव स्वयं इस मौके पर मौजूद होंगे।
  • इसके अलावा पार्टी द्वारा सपा सुप्रीमो के जन्मदिन 22 नवम्बर को लखनऊ में बड़ी रैली की भी योजना बनायी गयी है।
  • सपा उम्मीदवार, जिला कार्यकर्ता, एसेंबली सेगमेंट और बूथ कार्यकर्ता भी इस यात्रा में हिस्सा लेंगे।
  • इसके तहते राज्य सरकार की 29 योजनाओं पर फोकस डाला जाएगा।
  • इन स्कीमों में छात्रों को लेपटॉप, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का निर्माण, लखनऊ शहर में मेट्रो प्रोजेक्ट और कन्या विद्या धन जैसी कई योजनाओं शामिल होंगी।
  • सरकार ने साल 2012 में सिर्फ वादे पूरे नहीं किए, बल्कि उन्होंने कई ऐसे विकास कार्य भी किए है जो चुनावी घोषणा पत्र में शामिल ही नहीं थीं।

यह भी पढ़े : सीएम अखिलेश ने विद्या बालन को बनाया ‘समाजवादी पेंशन योजना’ का ब्रांड एम्बेसडर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें