उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने कामों से पहचान बना चुके वैज्ञानिकों को सम्मानित करेंगे।

सूबे के वैज्ञानिक होंगे सम्मानित:

  • सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके वैज्ञानिकों को सम्मानित करेंगे।
  • सूबे का सर्वोच्च विज्ञान गौरव सम्मान केजीएमयू के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के चीफ डॉ० सूर्यकांत को दिया जायेगा।
  • डॉ० एसएन कुरील, डॉ० अभिजीत चंद्रा और सलिल टंडन को विज्ञान रत्न से सम्मानित किया जायेगा।
  • शाहजहाँपुर के गन्ना अनुसन्धान सनसथान के वैज्ञानिक डॉ० एके तिवारी, केजीएमयू के डॉ० मयंक सिंह सहित कई लोगों को युवा वैज्ञानिक सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

सीएम अखिलेश यादव कार्यक्रम पहुंचे:

  • सीएम अखिलेश यादव वैज्ञानिकों को सम्मानित करने के कार्यक्रम में पहुँच चुके हैं।
  • यह कार्यक्रम 5 केडी आवास पर आयोजित किया गया है।

सीएम का संबोधन:

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज सूबे के वैज्ञानिकों को सम्मानित किया।
  • कार्यक्रम में सम्मान पाने वालो को संबोधित करते हुए कहा कि, आपकी मेहनत से समाज को लाभ मिल रहा है, आपके सम्मान से संस्था का भी नाम हो रहा है।
  • इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित होते हुए कहा कि, यूपी पहला ऐसा प्रदेश है जहाँ महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है, उन्होंने ये भी कहा कि, पीएम मोदी को यूपी की चिंता बहुत है।
  • गोरखपुर में एम्स के लिए जमीन देने के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि, पिछली सरकार ने रायबरेली में एम्स के लिए जमीन नही दी, लेकिन हमने आते ही एम्स के लिए जमीन उपलब्ध करायी।
  • उन्होंने कहा कि, यूपीए ने लालगंज की जगह रायबरेली में जमीन मांगी थी, सबसे महँगी जमीन हमने एम्स के लिए दी और गोरखपुर में भी सपा ने सबसे महँगी जमीन उपलब्ध करायी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें