उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश भर में चुनावी जनसभाएं संबोधित कर रहे है। सपा के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी खुद अखिलेश यादव ने अपने कंधों पर उठा रखी है। अखिलेश यादव चुनावी जनसभा के लिए बेहद संजीदा नज़र आ रहे हैं। साथ ही विरोधियों के खिलाफ बेहद आक्रामक तेवर में दिख रहे है। वह एक दिन में दो-तीन जनसभाएं कर रहे हैं, लेकिन मंगलवार को ताबड़तोड़ 6 जनसभा करने वाले हैं।

अखिलेश यादव का चुनावी कार्यक्रम

  • अखिलेश यादव 7 फरवरी को मेरठ में एक के बाद एक करके 6 चुनावी जनसभाएं करेंगे।
  • वह मेरठ सिटी के नौचंदी मैदान में 11:40 बजे जनसभा संबोधित करेंगे।
  • यहां से सपा प्रत्याशी रफीक अंसारी के समर्थन में वोट की मांग करेंगे।
  • इसके बाद गढ़मुक्तेश्वर के राजनगर मैदान में 1:20 बजे जनसभा करेंगे।
  • इसमें सपा प्रत्याशी मदन चौहान के समर्थन में वोट की मांग करेंगे।
  • फिर वह मेरठ के किठौर कस्बे में 2:15 बजे जनसभा संबोधित करेंगे।
  • यहां सपा प्रत्याशी मंत्री शाहिद मंजूर के लिए जनता से समर्थन की मांग करेंगे।
  • सीएम अखिलेश यादव इसके बाद मवाना के तहसील मैदान में 3 बजे जनसभा संबोधित करेंगे।
  • जहां सपा प्रत्याशी प्रभूदयाल के समर्थन में जनसभा करेंगे।
  • फिर वह मेरठ के मंडी मैदान में 3:45 बजे सरधना से सपा प्रत्याशी अतुलप्रधान के समर्थन में जनसभा करेंगे।
  • आखिरी में वह मेरठ के हर्रामोड़ मैदान में 4:30 बजे सिबालखास से सपा प्रत्याशी गुलाममुहम्मद के लिए जनता से सहयोग मांगेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें