मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दीवाली से पहले अपने तोहफों का पिटारा खोल दिया है। सीएम एक-एक कर प्रदेश के लोगों को दिवाली से पहले तोहफें दे रहें हैं। धनतेरस से पहले सीएम ने तोहफों की बरसात कर दी है। इसी क्रम में अब अखिलेश यादव ने ग्राम प्रधानों का मानदेय बढ़ाने निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार के मंत्री रामगोविंद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम अखिलेश यादव ने ग्राम प्रधानों का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया है।

  • सरकार ने ग्राम प्रधानों का मानदेय 3500 रु कर दिया गया है।
  • इसके साथ ही प्रधानों का आकस्मिक खर्च बढ़ाकर 5 हजार रूपये कर दिया गया है।
  • वहीं, यात्रा और अनुसांगिक खर्च बढ़ाकर 15 हजार रूपये किया गया है।
  • सरकार ने कार्यो की स्वकृति के पैसे का अधिकार ग्रामसभा को सौंपने का निर्णय लिया है।
  • इस फैसले के बाद प्रधानों को 2 लाख रूपये के कार्यों को कराने की स्वकृति का अधिकार मिल जाएगा।
  • इसके साथ ही मंत्री रामगोविंद चौधरी ने ऐलान किया कि दोबारा प्रदेश की सत्ता में आने पर दोगुना मानदेय दिया जाएगा।

छात्रों को मिलेंगे बर्तनः

  • प्राथमिक स्कूलों  में बच्चों को मिड डे मील खाने के लिए घर से बर्तन लाने की जरूरत नहीं होगी।
  • इससे पहले गुरूवार की सुबह सीएम ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों को धनतेरस पर बर्तन देने का ऐलान किया।
  • धनतेरस के मौके पर अखिलेश यादव स्कूली बच्चों को थाली-गिलास उपहार के तौर पर देंगे।
  • यह योजना लखनऊ के मोहनलालगंज में प्राथमिक स्कूल से शुरू होगी।
  • इसके लिए पहले चरण में 8 लाख छात्रों को बर्तन बांटे जांएगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें