नए साल 2017 शुरुआत में ही जनेश्वर मिश्रा पार्क गोमती नगर में बुलाये गए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया तो उनके समर्थन में आये हजारों की संख्या में प्रदेश भर से आये कार्यकर्ता खुशी से गदगद हो गए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता चाहती है कि सपा की सरकार बने लेकिन कुछ लोगों ने साजिश के तहत सपा को तोड़ने का काम किया है। सीएम ने दावा किया है कि हम अपनी दम पर विधान सभा चुनाव 2017 में फिर से सरकार बनाएंगे। अधिवेशन के दौरान प्रो. रामगोपाल यादव, नरेश अग्रवाल, अहमद हसन, जेल मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया, प्रो. अभिषेक मिश्रा, सहित तमाम नेता और विधायक मौजूद थे।
CM अखिलेश का दावा यूपी में फिर बनेगी सपा की सरकार!
