उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बीते दिनों कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए डायल 100 परियोजना की शुरुआत की गयी थी। DIAL 100 का पूरा बजट लगभग 23.25 करोड़ रूपये रखा गया है। मगर इसके शुरू होते ही इसमें दिक्कतें आना शुरू हो गयी है और पुलिस द्वारा इसको सुलझाया भी नहीं जा रहा है।

ज्यादातर शिकायते मिल रही झूठी :

  • डायल 100 का सीएम अखिलेश यादव द्वारा 19 नवम्बर को उद्घाटन किया गया था।
  • इसके शुरू होते ही यूपी की जनता इसमें लगातार फोन कर रही है।
  • डायल 100 के कॉल सेंटर में रोज लगभग 1 लाख से भी ज्यादा फोन आ रहे है।
  • हालांकि उनमें छोटी –मोटी शिकायतों के काफी मामले मिल रहे है।
  • इन सभी शिकायतों को पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच कर हल कर रही है।
  • कई लोग तो अवैध कब्जो की भी शिकायत कर रहे है मगर उनमें ज्यादातर गलत ही मिल रही है।

यह भी पढ़े : केन्द्र सरकार के खिलाफ लखनऊ से ममता बनर्जी का ‘हल्ला बोल’!

  • उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियो का कहना है कि जल्द ही एक सूची जारी की जाएगी।
  • इस सूची में कब कितनी कॉल्स आयी और उन पर क्या एक्शन हुआ, यह सब उसमे होगा।
  • यूपी डीजीपी ऑफिस के अनुसार 20 नवंबर को 81617, 21 को 85274, 22 को 99168 फोन आये।
  • इसके बाद 23 नवंबर को 110476 और 24 को 107284 फोन डायल 100 पर आये।
  • हालांकि सभी शिकायतों पर पुलिसकर्मी तत्काल कार्यवाही कर उसे सुलझा रहे है।

यह भी पढ़े : भतीजे ने किया पलटवार, चाचा हुए `बाहर`!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें