सालों से लखनऊ वासियों का जो सपना था वह कल पूरा होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिसंबर को अपने ड्रीम प्रॉजेक्ट ‘लखनऊ मेट्रो’ का उद्‌घाटन करेंगे। अखिलेश मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके जरिए प्रदेश सरकार यह संदेश देना चाहती है कि दोबारा सत्ता में आए तो दूसरे शहरों में भी मेट्रो का निर्माण कार्य लखनऊ की तरह ही होगा। प्रदेश सरकार की योजना लखनऊ के अलावा कानपुर, वाराणसी और मेरठ में मेट्रो चलाने की है। कानपुर मेट्रो के लिए डीपीआर भी फाइनल कर लिया गया है। इसी क्रम में सोमवार की देर रात मेट्रो कोचों को डिपो से निकालकर सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन तक चलाकर प्री ट्रायल किया गया था। उद्घाटन सभी तैयारियां एलएमआरसी ने पूरी करने का दावा किया है वहीं मुख्यसचिव राहुल भटनागर उद्घाटन को लेकर बैठक करेंगे।

चलने के लिए तैयार खड़ी मेट्रो

  • डिपो में मेट्रो कोच के होने वाले सभी ट्रायल 28 नवंबर की शाम तक पूरे करने के बाद कोचों को प्री ट्रायल एलीवेटेड ट्रैक पर करने का निर्णय किया गया था।
  • वरिष्ठ अफसरों के दिशा निर्देश मिलने के बाद मेट्रो कार्यालय में परिचालन, रोलिंग स्टाक व वर्क्‍स से जुड़े अफसरों की बैठक हुई।
  • बैठक में तय किया गया कि मेट्रो ट्रेन का ट्रायल एक दिसंबर से पहले होना चाहिए।
  • इससे जो कमियां होंगी वह दो दिन पहले कम से कम पता कर ली जाएंगी और समय रहते उन्हें दूर कर लिया गया है।
  • अपनी मेट्रो पूरी तरह से चलने को तैयार है।

मौजूद रहेगा सीएम का मंत्रिमंडल

  • उद्घाटन का कार्यक्रम नहरिया चौराहे पर रखा गया है।
  • अवध चौराहे पर इस कार्यक्रम में अखिलेश का मंत्रिमंडल मौजूद रह सकता है।
  • बताया जा रहा है कि मेट्रो को जमीन देने वाले लोगों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
  • आशंका यह भी जताई जा रही है कि इस कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ भी आ सकते हैं।
  • पहले दिन अपनी मेट्रो आलमबाग से ट्रांसपोर्टनगर तक चलेगी।
  • इसमें बैठने को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है।
  • सभी यह सोच रहे हैं कि मेट्रो में बैठते ही इस पल को सेल्फी के जरिये अपने मोबाईल में कैद करेंगे।

हर स्टेशन पर तैनात होंगे कर्मी

  • मेट्रो के प्री ट्रायल से पहले सभी स्टेशनों पर सिगनल, ओएचई, ट्रैक से जुड़े सभी मेट्रो व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों व कर्मियों को स्टेशनों पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे।
  • उद्देश्य था कि अगर कोई गड़बड़ी आए तो उसे तुरंत दूर कर लिया गया है।
  • वहीं बैक अप कंट्रोल सेंटर से भी मेट्रो संचालन की गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी।
  • उद्घाटन के दौरान सभी स्टेशनों पर कर्मचारी तैनात रहेंगे।

पांच किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई गई मेट्रो

  • डिपो में कोच को इंस्पेक्शन बे से निकालकर ट्रैक पर खड़ा कर दिया गया और रैंप के जरिए मेट्रो के चारों कोचों को ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर लाया गया।
  • यहां से कोचों को पांच किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से सिंगार नगर स्टेशन तक लाया गया था।
  • सफलतापूर्वक प्री ट्रायल के बाद मेट्रो को अफसरों व अभियंताओं की निगरानी में डिपो में ले जाकर खड़ा कर दिया गया था।
  • मेट्रो सूत्रों के मुताबिक प्री ट्रॉयल के बाद अब सीएम को झंडी दिखाना बाकी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें