उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मर्मस्पर्शी रूप एक बार फिर सामने आया है। अखिलेश यादव ने एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी। सूबे के मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद मिलने के बाद हर जगह से सहायता के लिए निराश हो चुके पीड़ित के परिवार की आँखों में ख़ुशी के आंसू थे, तो दिल में अखिलेश के लिए आभार।

मुश्किल समय में सामने आये मुख्यमंत्री:

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के निवासी रवि कुमार की उम्र 42 वर्ष है, उनके परिवार में उनके अलावा बूढ़े माँ-बाप, पत्नी और बेटा है। रवि कुमार की पत्नी 10 सालों से आंगनबाड़ी में काम करती हैं। रवि कुमार के घर का खर्च, पत्नी की तनख्वाह और पिता की पेंशन पर चलता है। रवि कुमार अक्टूबर 2014 से लिम्फोमा कैंसर से पीड़ित हैं, और तबसे उनके इलाज़ में करीब 15 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। परिवार की आर्थिक हालत पूरी तरह से टूट चुकी थी, पीड़ित रवि कुमार ने आर्थिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में भी आवेदन किया था, पर वहां से उन्हें मदद दिलाने का सिर्फ भरोसा ही मिला।

देखें वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=0RjrGNbi9xc

रवि कुमार के इस मुश्किल समय में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनके लिए सहारा बन कर आये, अखिलेश यादव ने कैंसर पीड़ित रवि कुमार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी। जिससे उनका रुका हुआ इलाज़ संभव हो पाया।

अखिलेश यादव जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझते हैं, और पीड़ितों की मदद करने का उनका यह पहला वाक्या भी नहीं है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें