उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज मुजफ्फरनगर के दौरे पर जायेंगे। मानसून का सीजन होने के चलते कार्यक्रम के लिए वाटर प्रूफ पंडाल की व्यवस्था की गयी है।

एक हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण:

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश आज सूबे के मुजफ्फरनगर जिले के दौरे पर जायेंगे।
  • मुख्यमन्त्र अखिलेश यादव सबसे पहले नसीरपुर गांव में यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व: नारायण सिंह की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि देंगे।
  • इसके बाद मुख्यमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • अपने दौरे के दौरान सीएम मुजफ्फरनगर को एक हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा देंगे।
  • इसके अलावा 1500 जरुरतमंदों को साइकिल, 462 लोगों को लैपटॉप और 270 अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय पारिवारिक योजनाओं के तहत 30-30 हजार के चेक वितरित करेंगे।

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था:

  • सीएम के कार्यक्रम के तहत कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है।
  • कई जिलों के सीओ, एसपी, निरीक्षक, और पुलिसफोर्स मुजफ्फरनगर में तैनात की गयी है।
  • सीएम के हेलीकाप्टर के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन और नसीरपुर हेलीपैड बनाया गया है।

सीएम पहुंचे मुजफ्फरनगर:

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मुजफ्फरनगर में 39 योजनओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
  • मुख्यमंत्री अखिलेश ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, बिना सिफारिश के काम हो उसे गवर्नेंस कहते हैं।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि, सेवा करने से ही व्यक्ति ऊंचाई पर पहुँचता है।
  • सीएम अखिलेश ने अपने संबोधन में कहा कि, समाजवादी नेताओं ने किसानों के लिए काम किया।
  • अखिलेश यादव ने कहा कि, सपा सरकार में हर क्षेत्र में काम हुआ है।
  • समाजवादी सरकर की तमाम योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि, हमने किसान बीमा योजना लागू की, अच्छे नंबर पाने वालों को लैपटॉप बांट रहे हैं।
  • गन्ना मूल्य सरकार किसानों को दिलवाएगी।
  • उन्होंने कहा कि, समाजवादी सरकार की योजनाओं को दूसरे राज्य अपना रहे हैं।
  • उन्होंने बसपा के पिछले शासनकाल पर हमला करते हुए कहा कि, पिछली सरकार में सत्ता कैसे चलायी जा रही थी।
  • उन्होंने बसपा के पार्कों के निर्माण को जनता के पैसे का दुरूपयोग बताया।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि, बुआ के हाथी 9 साल से बैठे हुए हैं, खड़े नहीं हो पाए हैं।
  • भाजपा पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, दो सालों में भाजपा ने कोई काम नहीं किया।
  • घर वापसी और लव जिहाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, ये मुद्दे भाजपा के हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें