• प्रदेश की समाजवादी सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ मेट्रो, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, सी0जी0 सिटी, आई0टी0 सिटी, कैंसर हॉस्पिटल इत्यादि की स्थापना से उत्तर प्रदेश के विकास को अभूतपूर्व गति मिलेगी।
  • उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण हो जाने के उपरान्त प्रदेश बहुत तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिए जरूरी जमीन का अधिग्रहण किसानों की सहमति से बिना किसी विवाद के किया गया है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को चैगुना मुआवजा दिलवाया गया है।
  • अब यह एक्सप्रेस-वे बहुत तेजी से विकसित हो रहा है। इसका लाभ प्रदेश की जनता को तो मिलेगा ही, साथ ही यह किसानों की किस्मत बदल देगा। इस एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर मण्डियों की स्थापना की जाएगी, ताकि किसान अपनी उपज तेजी से वहां पर पहुंचा सकें और उन्हें अच्छी आमदनी हो। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश की लाइफ लाइन साबित होगा।

akhilesh yadav kgmu

  • अखिलेश यादव ने लखनऊ मेट्रो पर बोलते हुए कहा कि यह देश में स्थापित की गई सबसे तेज मेट्रो योजना होगी। इसके संचालन से लोगों को बहुत सुविधा होगी।
  • उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों का भी ध्यान रख रही है। गन्ना किसानों की मदद की जा रही है। चीनी मिलों की भी मदद की जा रही है। चीनी उद्योग की भी सहायता की जा रही है।
  • उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में मात्र 09 महीने के अंदर चीनी मिल निर्मित कर चालू करवा दी गई। उन्होंने सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पानी पहुंचाने के विषय पर कहा कि इसके लिए ट्रेन नहीं बल्कि टैंकरों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं के निदान के लिए सारे कदम उठा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें