उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिसंबर को अपने ड्रीम प्रॉजेक्ट ‘लखनऊ मेट्रो’ का उद्‌घाटन करेंगे। अखिलेश मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ‘पैराबैडमिंटन चैंपियनशिप’ के फाइनल में गोल्ड मेडल जीतकर आये आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई और प्रमोद कुमार सिंह चौधरी को ‘यश भारती सम्मान’ से सम्मानित करेंगे। सीएम उन्हें 11 लाख रुपये की धनराशि, अंगवस्त्र और प्रशस्ति-पत्र भी देंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन अवध चौराहे पर किया जायेगा। मेट्रो से शुभारम्भ के दौरान सीएम उन्हें यह सम्मान देंगे। यह जानकारी संस्कृति निदेशालय उ.प्र. के निदेशक डॉ. हरिओम ने दी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें