उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नया ऑफिस बनकर तैयार हो चुका है।

3 अक्टूबर को होगा उद्घाटन:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नया ऑफिस बनकर तैयार हो चुका है।
  • जिसका उद्घाटन कार्यक्रम 3 अक्टूबर को किया जायेगा।
  • इस नए भवन का नाम ‘लोक भवन’ रखा गया है।
  • भवन की कुल लागत 601 करोड़ रुपये है।
  • जिसमें 1330 अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था है।

इन सुविधाओं से लैस है ‘लोक भवन’:

  • सीएम अखिलेश का नया भवन अनेकों प्रकार की सुविधाओं से लैस है।
  • जिसमें ऑडिटोरियम, लॉबी, विशिष्ट लाउन्ज,
  • 7 लिफ्ट एवं रिकॉर्ड रूम,
  • इसके अलावा 602 सीट की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी है।
  • साथ ही एक टीवी स्टूडियो और सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम भी है।
  • भवन की पांचवी मंजिल पर कांफ्रेंस रूम, वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम, कैबिनेट लाउन्ज और स्ट्रेटेजिक रूम है।

यह भी पढ़ें: तस्वीरें: 3 साल और 600 करोड़ की लागत से बना सीएम अखिलेश आलीशान ऑफिस!

सीएम का हाईटेक पेपरलेस ऑफिस:

  • विधानसभा के सामने बनकर तैयार हुए सीएम ऑफिस को हाईटेक पेपरलेस ऑफिस बोला जा सकता है।
  • जिसकी सुरक्षा पीएमओ की तर्ज पर रखी गयी है।
  • देश के किसी अन्य राज्य का सीएम ऑफिस इसके मुकाबले नहीं हो सकता है।
  • वहीँ लोक भवन में इटली का मार्बल और जर्मनी की लाइटें लगवाई गयी हैं।

लोक भवन ‘एक नजर’:

  • सीएम अखिलेश अपने नए ऑफिस के पांचवें तल पर बैठेंगे।
  • लोक भवन का परिसर करीब 6.30 एकड़ में फैला है।
  • बेसमेंट का कुल एरिया 21,956 वर्ग मीटर और कुल कवर्ड एरिया 37,426 वर्गमीटर है।
  • ऑडिटोरियम, लॉबी, विशिष्ट लाउन्ज,
  • 7 लिफ्ट एवं रिकॉर्ड रूम,
  • इसके अलावा 602 सीट की क्षमता वाला ऑडिटोरियम है।
  • साथ ही एक टीवी स्टूडियो और सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम भी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें