30 अप्रैल 2016 : अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कमर कस ली है और इसके लिए बिल तैयार कर लिया गया है। जनता की राय के लिए बिल को जल्दी ही पार्टी की वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा। इसके बाद बिल को विधानसभा के अगले सत्र में पटल पर ररखा जायेगा।  आप सबको याद दिला दें कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना आम आदमी पार्टी के चुनावी वादों में प्रमुख रहा है और समय-समय पर अरविन्द केजरीवाल ने इस मुद्दे को उठाकर अपनी मंशा बता दी है।

  • प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार केसभी मंत्री जनता से इस बिल पर राय पूछेंगे।
  • सभी मंत्री अपने -अपने क्षेत्रों में  ‘दिल्ली स्टेट बिल- 2016’ को लेकर सभा करेंगे।
  • वेबसाइट और जनता के बीच जाकर लोगों से राय ली जाएगी।
  • इस बिल को विधानसभा के अगले सत्र में पास करने के लिए विधानसभा में रखा जायेगा।

ज्ञात हो कि पहली बार 49 दिनों के लिए दिल्ली की सत्ता में रहने वाले केजरीवाल पूर्ण राज्य के मुद्दे पर समर्थन जुटाने में कामयाब रहे थे और भारी बहुमत के साथ फिर से 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करके एक बार फिर मुख़्यमंत्री बने। पूर्ण राज्य के मुद्दे पर दिल्ली में सियासी पारा चढ़ने के पुरे आसार हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें