मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जी को धन्यवाद देते हुए उत्तर प्रदेश को 13 मेडीकल कॉलेज देने के लिए धन्यवाद दिया। और एटा की जनता को मेडीकल कॉलेज मिलने के लिए बधाई दी।

2 साल पहले प्रदेश में दंगे फसाद होते थे बहन बेटी सुरक्षित नही थी आज अपराधी दुबका है,गरीब बहन बेटी व्यापारी प्रदेश की जनता की सुरक्षा की गारंटी है इसीलिए निवेश हो रहा

पिछली सरकारें क्या करती थी,एम्बुलेंस देने का फैसला किया गया हर जिले को दो जिनमे अत्याधुनिक तकनीक थी 150 एम्बुलेंस यूपी को कहा लेकिन सपा ने नही लगने दिया मेरी सरकार आयी दे दी,100 नई एम्बुलेंस दी है 78 हजार लोगों का जीवन बचाया

डायलिसिस पर एक महीने में 25 हजार का खर्च दवा अलग से पीएम की अनुकम्पा से यह लाभ जनता को निशुल्क मिल रहा है

बागपत में एक गांव के 39 नौजवान नौकरी में भर्ती हुए सपा बसपा होती  तो देने होते पैसे।

नौजवान को रोजगार गरीब को सुरक्षा न्याय दिया जा रहा है उज्ज्वला योजना में कनेक्शन बिजली कनेक्शन शौचालय आदि दिया जा रहा यही रामराज्य है

पाकिस्तान के कायर जवानों को हमारे ऐयरफोर्स के जवानों ने आज हमला करके 40 जवानों का बदला लेने का काम किया है।

मोदी है तो मुमकिन है नामुमकिन तो कुछ है ही नही।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें