संक्रमण के रोकथाम को लेकर तमाम उपायों पर चर्चा|

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश के 11 जिले आगरा, मेरठ, कानपुर नगर, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, झांसी और बस्ती में हालात ज्यादा खराब हैं। प्रदेश मे लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सीएम योगी ने बड़ा अहम फैसला लिया सीएम योगी आदित्यनाथ नोडल अधिकारियों की एक टीम गठित किए है | इन अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम ने संक्रमण के रोकथाम को लेकर तमाम उपायों पर चर्चा की। सीएम ने इन टीमों को प्रदेश के 11 सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में भेजने का आदेश दिए  है। सीएम ने पांच दिन में इन जिलों की पूरी रिपोर्ट शासन को सौंपेने के निर्देश भी दिए हैं।

बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया फैसला |

बता दें प्रदेश के इन 11 जिलों में बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और नोडल अधिकारी बनाए। 11 जिलों का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा, ”यहां कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इन जिलों में एक प्रशासनिक अधिकारी और एक चिकित्सक की टीम भेजी जा रही है। टीम के सदस्य संबंधित जिलों में संक्रमण और मृत्यु दर की अधिकता के कारणों का आकलन कर पांच दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट दें, जिससे इन जिलों के लिए एक व्यापक रणनीति बनाई जा सके।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें