आधुनिक सुविधाओं से लैस लोक भवन (मुख्यमंत्री दफ्तर) अपने नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए तैयार है। लोक भवन में मुख्यमंत्री का कार्यालय बी-ब्लॉक में पंचम तल पर है। जहां से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना कार्य संचालित करेंगे।

यहां बैठेंगे योगी आदित्यनाथ

दारुलशफा परिसर में बनाए गए लोक भवन में मुख्यमंत्री का कार्यालय बी-ब्लॉक में पंचम तल पर होगा। 25380.00 वर्ग मीटर में 600 करोड़ से ज्यादा की लागत से बने इस दफ्तर में 21956.44 वर्ग मीटर का बेसमेंट है, जबकि पूरा कवर्ड एरिया 37426.29 वर्ग मीटर है।

[ultimate_gallery id=”64676″]

आधुनिक है लोक भवन का बी-ब्लॉक

भवन के बी-ब्लॉक की पहली मंजिल पर मुख्य सचिव का कार्यालय, 100 सीटों वाला कांफ्रेंस रूम, उनके स्टाफ के दफ्तर, सचिव नागरिक उड्डयन, वीवीआईपी प्रवेश लॉबी, सिक्योरिटी कंट्रोल रूम व प्रमुख सचिव नियुक्ति व उनके स्टाफ के कार्यालय हैं। बी-ब्लॉक के बेसमेंट में ऑडिटोरियम, लॉबी, विशिष्ट लाउन्ज, सात लिफ्ट व रिकॉर्ड रूम, बेसमेंट पर 602 सीटों वाला आडिटोरियम, क्लोज सर्किट टीवी कंट्रोल रूम, प्रमुख सचिव सूचना व उनके स्टाफ रूम, टीवी स्टूडियो, मीडिया प्रतीक्षालय व प्रेस मीडिया हॉल है।

चौथी मंजिल पर सीएम के सचिव

दूसरी मंजिल पर प्रमुख सचिव कार्मिक व उनके स्टाफ के कार्यालय हैं। जबकि तीसरे तल पर वेटिंग लाउंज, उप सचिव, अनुसचिव, अनुभाग अधिकारी आदि के कमरे हैं। वहीं चौथी मंजिल पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव, संयुक्त सचिव तथा उनके दफ्तर और एक कांफ्रेंस रूम हैं। यहां भी कांफ्रेंस रूम, मुख्यमंत्री के लिए वीडियो कांफ्रेस रूम, कैबिनेट लाउंज, कैबिनेट ऑफिस स्टाफ रूम, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री व उनके स्टाफ के लिए कक्ष तथा विधान सभा के सदस्यों के लिए वेटिंग लाउंज आदि हैं।

ब्लॉक-सी में 350 वाहनों की पार्किंग

ब्लॉक-सी भूमिगत पार्किंग व भूतल सहित सात मंजिला भवन है। भूमिगत पार्किंग में 392 और खुली पार्किंग में 22 वाहन खड़े किये जा सकेंगे।

बेसमेन्ट में अधिकारियों का कार्यालय

बेसमेन्ट पर पास ऑफिस, वेटिंग लाउन्ज, क्लॉक रूम, आगंतुकों, स्टाफ व अफसरों के लिए कैंटीन, मेडिकल रूम है। इस ब्लॉक में सचिवालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के दफ्तर हैं। लोक भवन में साउंड इन्सुलेशन के लिए डबल वैक्यूम ग्लास लगाये गए हैं।

1330 अधिकारियों-कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था

बता दें कि लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा मुख्य सचिव समेत 1330 अधिकारियों-कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था है। अखिलेश यादव सरकार के दौरान निर्मित इस भवन में तीन ब्लॉक बनाए गए हैं। ब्लॉक-ए में दो मंजिला भूमिगत पार्किंग और भूतल पर गार्ड रूम व पास ऑफिस है। ब्लॉक-बी में मुख्य भवन है। यह भूमिगत ऑडिटोरियम व भूतल सहित पांच मंजिला इमारत है।


33 केवी सब-स्टेशन का हुआ है निर्माण

फर्श पर इटैलियन मार्बल, ग्रेनाइट, विट्रीफाइड टाइल्स व वुडेन फ्लोरिंग की गई है। परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ट्यूबवेल व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट मौजूद है। भवन में इलेक्ट्रिसिटी देने के लिए 33 केवी सब-स्टेशन, मॉडर्न इलेक्ट्रिकल पैनल, पावर बैकअप के लिए 1000 केवीए के 3 जेनरेटर मौजूद हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें