उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को ऑल इंडिया न्यूज़पेपर एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन के कार्यक्रम में शिरकत की।

जनता समाजवादी पार्टी की तरफ देख रही है:

  • यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को ऑल इंडिया न्यूज़पेपर एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन के कार्यक्रम में शिरकत की।
  • इस दौरान सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया।
  • अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की तरफ देख रही है।

सूचना संचार जिसके पास वो ताकतवर:

  • सीएम अखिलेश ने रविवार को प्रांतीय सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की।
  • जहाँ उन्होंने कहा कि, सूचना और संचार आज बड़ी ताकत बन गए हैं।
  • सीएम ने ये भी कहा कि, सूचना और संचार जिसके पास है, वो सबसे ताकतवर है।
  • इससे पहले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को आईसना की ओर से ज्ञापन दिया गया।
  • जिस पर सीएम ने कहा कि, समाजवादी सरकार सभी बिन्दुओं पर विचार करेगी।

पहले लोग अख़बार पढ़ते थे, अब टीवी देखते हैं:

  • सम्मेलन में सीएम अखिलेश ने आगे कहा कि, खबरों के लिए लोग पहले अख़बार पढ़ते थे, अब टीवी देखते हैं।
  • उन्होंने आगे कहा कि, शिक्षा के बिना जागरुकता संभव नहीं और जागरूकता के बिना समाज में तरक्की नहीं हो सकती है।
  • अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि, सपा की दोबारा सरकार बनी तो यूपी सबसे आगे होगा।
  • साथ ही सीएम ने योजनाओं के प्रचार-प्रसार की पर ध्यान देने की जरुरत भी बताई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें