Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वाहन चेकिंग के दौरान युवती को डंडा मारने वाले सिपाही निलंबित, सीएम ने लिया संज्ञान

CM takes Action: cops Suspended for beat to woman during vehicle checking

CM takes Action: cops Suspended for beat to woman during vehicle checking

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक युवती ने पुलिस पर चेकिंग के दौरान डंडा मारने का आरोप लगाया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान युवती को रूकने का इशारा किया, उसने अपनी स्कूटी को साइड में लगाया वैसे ही सिपाही ने उसके डंडा मार दिया। इस दौरान युवती हेलमेट भी लगाए थी और उसके पास गाड़ी के कागज भी थे। युवती ने सिपाही के खिलाफ गोमतीनगर थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस उसपर समझौते का दबाव बना रही थी।

इस घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए सिपाहियों निलंबित करने के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देशानुसार एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, वहीं घटना की जांच के क्षेत्राधिकारी गोमतीनगर चक्रेश मिश्रा को दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मामला जनेश्वर मिश्र पार्क के पास का है। पीड़िता प्रगति सिंह ने बताया कि वह गोमती नगर में फॉरेस्ट कॉलोनी में रहती है। उसकी माँ पुष्पा सिंह आईएफएस ऑफिसर हैं। पीड़िता ने बताया कि वह मंगलवार को स्कूटी से अपने काम से जा रही थी। इस दौरान पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने अपनी गाड़ी साइड में लगाई। इस दौरान सिपाही ने उसके डंडा मार दिया।

युवती के डंडा लगने से उसके नाक और चेहरे पर चोट आई है। युवती का कहना है कि उसके पास गाड़ी के सारे कागज थे और वह हेलमेट भी लगाए थी। उसने घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों से विरोध किया, जिसपर उनका कहना था कि सिपाही रोकने के लिए डंडा तो मार ही सकता है, जबकि प्रगति का कहना है रुकने का इशारा करते हुए उन्होंने अपनी स्कूटी को सड़क किनारे कर लगा दिया था। पीड़िता ने बताया कि डंडा मारने वाले आरोपी सिपाही की नेम प्लेट पर अंकित कुमार व रोबिस कुमार लिखा था। पीड़िता ने बताया कि उसने आरोपित सिपाही के खिलाफ तहरीर दी। सीएम के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरक्षी अंकित कुमार व आरक्षी रोबिस कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ के गैंगस्टर रुस्तम ने YouTube पर जारी किया वीडियो

ये भी पढ़ें- पीजीआई क्षेत्र में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- खेत में बकरी घुसने पर दलित महिला की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- वाहन चेकिंग के दौरान डंडा मारती है लखनऊ पुलिस, युवती घायल

ये भी पढ़ें- होटलों में भीषण आग: होटल प्रबंधन की लापरवाही से 4 की मौत के बाद मचा हाहाकार

ये भी पढ़ें- एशिया में सबसे ज्यादा अकेले चारबाग में 400 से ज्यादा होटल, अवैध होटलों की भरमार

ये भी पढ़ें- माँ ने की थी अपनी 6 वर्षीय बेटी की हत्या, पति सहित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- चारबाग होटल अग्निकांड में मुकदमा दर्ज, देखें मृतकों के नाम की सूची

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक यूपी STF ने 59 लोगों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रही युवती की सड़क हादसे में मौत, 5 अन्य घायल

Related posts

बसपा नेता समेत 3 के विरूद्ध दर्ज हुआ गैंग रेप का मुकदमा

UPORG DESK 1
5 years ago

हरदोई- सपा सांसद नरेश अग्रवाल पर अभद्र टिप्पणी

kumar Rahul
7 years ago

मथुरा: खाली प्लाट पर पड़ा मिला नवजात का शव

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version