Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

CM योगी आज करेंगे गोरखपुर में वाटर स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स का शिलान्यास

CM Yogi 2 day visit inaugurate Water sports Complex

CM Yogi 2 day visit inaugurate Water sports Complex

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौर पर गोरखपुर आ रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री गोरखपुर कि बहुप्रतीक्षित परियोजना वाटर स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स का शिलान्यास करेंगे और साथ ही रामगढ़ ताल के किनारे बनी नौकायन जेट्टी का लोकार्पण भी करेंगे।

गोरखपुर के 2 दिवसीय दौरे पर सीएम योगी: 

अब गोरखपुर की रामगढ़ ताल में लोग जल्दी ही नौकायन का आनंद ले सकेंगे, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौकायन केंद्र का लोकार्पण करेंगे।

वहीं 40 करोड़ की लागत से विकसित होने वाले वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री रामगढ़ ताल के विकास कार्य और चिड़िया घर के निर्माण की समीक्षा बैठक भी करेंगे।

मुख्यमंत्री के हाथों महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय और महंत अवेद्यनाथ ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास किया जाना भी निर्धारित है।

CM योगी का 2 दिवसीय गोरखपुर कार्यक्रम: 

-शासन से जारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री 20 मई को वाराणसी में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा करने के बाद दोपहर 2:55 बजे हेलीकॉप्टर से एमपी पालिटेक्निक आएंगे।

-वहां से वह गोरखनाथ मंदिर जाएंगे।

-मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ और ब्रह्मालीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे.

-जिसके बाद शाम 4:30 बजे वह वाटर स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स के शिलान्यास के लिए रामगढ़ ताल के सामने निर्धारित स्थल पर जाएंगे।

-शिलान्यास के बाद वह नौकायन जेट्टी का लोकार्पण करेंगे।

-इसके बाद शाम 5:35 से 6:15 बजे तक मुख्यमंत्री रामगढ़ ताल के विकास कार्य और चिड़ियाघर निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे।

-आज उनका रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में ही होगा।

-कल  की सुबह 11 वह जंगल कौड़िया जाएंगे, जहां उन्हें महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय एवं महंत अवेद्यनाथ ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास करना है।

-दोपहर 12.30 बजे वह एमपी पालीटेक्निक से मगहर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां उन्हें कबीर चौरा समाधि स्थल का स्थलीय निरीक्षण करना है।

-निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर नगर पंचायत मगहर के सभागार में तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

-दोपहर 2.30 बजे से वह हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

तैयारियों में जुटे अधिकारी:

रामगढ़ ताल क्षेत्र में आज आयोजित होने वाले विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी में सूबे के अधिकारी जुटें हुए है. सीएम योगी के आने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.

इस कार्यक्रम में सीए योगी के साथ राज्य सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी शामिल होंगी.

इसके अलावा महापौर सीताराम जायसवाल, नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल और ग्रामीण विधायक विपिन सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

कुम्भ जाने वाले यात्रियों को नहीं देना होगा कोई टोल टैक्स – योगी आदित्यनाथ

Related posts

निकाय चुनाव में बीजेपी भारी मतों से जीत रही है- सुरेश खन्ना

Divyang Dixit
7 years ago

सपा प्रमुख का पलटवार, नंदा-नरेश की हुई छुट्टी!

Divyang Dixit
8 years ago

लखनऊ में प्रेमी युगल ने हाथ की नस काट पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version