उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव की धमक के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक के बाद एक तूफानी दौरे करते हुए भाजपा के पार्षद और मेयर प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं, इसी क्रम में रविवार को जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जिलों के दौरे पर पहुंचे थे, वहीँ सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो जिलों हरदोई और गोरखपुर के दौरे पर थे, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 21 नवम्बर को तीन जिलों के दौरे पर जायेंगे और चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा:

  • सूबे में निकाय चुनाव के चलते सभी राजनैतिक दल अपने-अपने चुनाव प्रचार अभियान में लगे हुए हैं।
  • गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न हो रहा है।
  • ज्ञात हो कि, निकाय चुनाव का पहला चरण 22 नवम्बर को आयोजित किया गया है जिसके तहत 24 जिलों में मतदान किया जायेगा।
  • इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सबसे पहले जौनपुर पहुंचेंगे।
  • जहाँ सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तिलकधारी महाविद्यालय में जनसभा को संबोधित करेंगे।

बलिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूसरी जनसभा:

  • जौनपुर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूसरी जनसभा बलिया पुलिस लाइन में आयोजित की गयी है।
  • जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

मऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीसरी जनसभा:

  • बलिया के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीसरी और दिन की आखिरी जनसभा मऊ में आयोजित की गयी है।
  • जहाँ करीब 2.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें