उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को यह निर्देश जारी किया था कि, वे अपने-अपने विभागों की कार्य प्रणाली की प्रेजेंटेशन बनायें। जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 अप्रैल से विभागों की प्रेजेंटेशन देखने का काम शुरू कर चुके हैं। इसी क्रम में सीएम योगी बुधवार 12 अप्रैल को भी विभागों की प्रेजेंटेशन देखेंगे।

सीएम योगी देखेंगे आज 5 विभागों की प्रेजेंटेशन:

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते 3 अप्रैल से विभागों की प्रेजेंटेशन देख रहे हैं।
  • जिसके तहत प्रतिदिन किसी न किसी विभाग की प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री योगी देख रहे हैं।
  • इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को 5 विभागों की प्रेजेंटेशन देखेंगे।
  • प्रेजेंटेशन देखने का कार्यक्रम शाम 6 बजे से एनेक्सी में आयोजित किया जायेगा।
  • इस दौरान प्रेजेंटेशन के लिए हर विभाग को 25 से 45 मिनट तक का समय दिया जायेगा।
  • प्रेजेंटेशन में विभाग के प्रमुख सचिवों के अलावा मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और विशेष सचिव भी मौजूद रहेंगे।
  • इसके साथ ही सम्बंधित विभाग के मंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

इन विभागों की होगी प्रेजेंटेशन:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को 5 विभागों की प्रेजेंटेशन देखेंगे।
  • जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी खाद्य एवं रसद विभाग,
  • राजस्व विभाग,
  • श्रम विभाग,
  • तथा राज्य संपत्ति की प्रेजेंटेशन देखेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें