उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को निर्देश दिए थे कि, वे अपने-अपने विभागों की प्रेजेंटेशन बनाये। जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 अप्रैल से विभागों की प्रेजेंटेशन देख रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी ने औद्योगिक विभाग समेत 6 विभागों की प्रेजेंटेशन देखी थी।
देर रात तक चली प्रेजेंटेशन:
- बीते 3 अप्रैल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभागों की प्रेजेंटेशन देख रहे हैं।
- जिसके तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक विभाग समेत 6 विभागों की प्रेजेंटेशन देखी।
- प्रेजेंटेशन देखने का कार्यक्रम देर तक चला।
- गौरतलब है कि, हर प्रेजेंटेशन को 25 से 45 मिनट तक का अधिकतम समय दिया गया था।
प्रेजेंटेशन के बाद मुख्यमंत्री योगी के महत्वपूर्ण फैसले:
- गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी ने 6 विभागों की प्रेजेंटेशन देखी थी।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश जारी किये हैं।
- निर्देशों के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के जेवर में सरकार एयरपोर्ट बनाएगी।
- इसके साथ ही राज्य सरकार ने आगरा एयरपोर्ट के विस्तार का फैसला भी लिया है।
- गौतमबुद्धनगर विश्वविद्यालय को इंटरनेशनल बुद्ध लर्निंग सेंटर में तब्दील किया जायेगा।
- सरकार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी हॉस्पिटल को एम्स में तब्दील करेगी।
- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के काम 30 जून तक पूरा करने के आदेश भी दिए गए हैं।
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जमीन अधिग्रहण को जल्द पूरा करने के आदेश भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं।
- यह सभी फैसले मुख्यमंत्री योगी ने औद्योगिक और अवस्थापना प्रेजेंटेशन के दौरान लिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#‘7 महत्वपूर्ण फैसले’
#6 विभागों की प्रेजेंटेशन
#6 विभागों की प्रेजेंटेशन के दौरान CM योगी
#after watching industrial department presentation
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath 7 important decision.
#CM yogi 7 important decision
#CM yogi 7 important decision after watching industrial department
#CM yogi 7 important decision after watching industrial department presentation
#CM योगी ने लिए ‘7 महत्वपूर्ण फैसले’
#industrial department presentation
#Yogi Adityanath
#उत्तर प्रदेश
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#विभागों की प्रेजेंटेशन
#सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को आदेश
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार