शुक्रवार 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में भारतीय संविधान के रचयिता डॉ० भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अम्बेडकर महासभा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का संबोधन किया।
बाबा साहब की जयंती के अवसर मुख्यमंत्री योगी के संबोधन के मुख्य अंश:
- बाबा साहब की 126वीं जयंती पर बधाई।
- अम्बेडकर ने हर व्यक्ति की आवाज़ को उठाया।
- दलितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया।
- संविधान में लोगों को आगे बढ़ाना सुनिश्चित किया।
- दलितों को सम्मान दिलाएंगे, 2022 तक हर गरीब के पास घर।
- स्वच्छ भारत का निर्माण हो रहा है।
- दलित छात्रों की पढाई के लिए सरकार मदद करेगी।
- हम दलितों को सम्मान दिलाएंगे।
- महापुरुषों की जयंतियों और पुण्यतिथियों पर नहीं बंद होंगे स्कूल।
- सभी स्कूलों में कम से कम 1 घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया जाये।
- यूपी में छुआ-छूत के नाम पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ambedkar anniversary
#chief minister yogi adityanath addressed ambedkar mahasabha today.
#CM yogi addressed ambedkar mahasabha
#CM yogi addressed ambedkar mahasabha today at ambedkar anniversary
#CM योगी
#yogi adityanath addressed ambedkar mahasabha
#yogi adityanath addressed ambedkar mahasabha today
#अम्बेडकर महासभा
#अम्बेडकर महासभा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत
#छुआ-छूत
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#यूपी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार