उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में जीते हुए मेयरों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में नवनिर्वाचित मेयरों को संबोधित (mayor workshop) करते हुए CM योगी ने कई बातें कही।

CM योगी का संबोधन (mayor workshop) :

  • यूपी के निकाय चुनाव में विजयी मेयरों के लिए लखनऊ में कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
  • लोगो को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मेयरों को बधाई दी।
  • सीएम योगी ने कहा कि सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियो को बधाई हो।
  • साढ़े 4 करोड़ की बड़ी आबादी सिर्फ शहरों में रह रही है।
  • यहाँ इतनी आबादी है जो कई राज्यों और कई देशों की भी नहीं है।
  • नगर निकाय की इकाइयों को सक्षम बनने के साथ जवाबदेह भी बनना होगा।
  • हमारी सरकार का संकल्प है कि नगर निकाय की इकाइयां सक्षम बनें।
  • लोकतंत्र में जनता से बड़ा कुछ नहीं, जनता को जनार्दन मानकर सेवा शुरू करें।
  • नगर नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सबसे बड़ी चुनौती होने वाली है।
  • स्वच्छता में इंदौर नंबर 1 और और यूपी का गोण्डा अंतिम पायदान पर था।
  • नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं का दायरा बड़ा होता है।
  • सिर्फ चुना जाना अंतिम लक्ष्य नहीं बल्कि अब आपका असली काम शुरू हुआ है।
  • इस चुनाव में देखा कि ज़बरदस्ती किसी को टिकट दिया तो वहां ज़मानत जब्त हुई।
  • जहां भी लोगों ने काम किया, वहां जनता ने उन्हें दोबारा स्वीकार किया है।
  • नगरीय क्षेत्रों में ODF में अभी कमी बनी है जिसे हमें दूर करना होगा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार निकाय में विकास के लिए पैसे की कमी नही आने देगी।

ये भी पढ़ें : अखिलेश को मिली सपा में गुटबाजी की खबर, अब होगा ये ‘बड़ा बदलाव’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें