[nextpage title=”20 IAS transfer” ]
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को करीब एक महीने का समय होने को है, वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार 12 अप्रैल को सूबे में 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं, जिनमें में से कुछ IAS अधिकारियों को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है।
अगले पेज पर जानें अखिलेश यादव के किन करीबी IAS पर चला योगी सरकार का डंडा:
[/nextpage]
[nextpage title=”20 IAS transfer2″ ]
अखिलेश के करीबियों के तबादले:
- योगी सरकार ने बुधवार को 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।
- जिसके तहत सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी आईएएस अधिकारियों पर गाज गिरी है।
- जिनमें प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल शामिल हैं।
- इन्हें अखिलेश यादव के करीबी IAS अधिकारियों में गिना जाता था।
- इसके साथ ही रमा रमण भी अखिलेश यादव के चहेते IAS अधिकारी कहे जाते थे।
योगी सरकार में इनके हुए तबादले:
- यूपी सरकार में बुधवार को 20 IAS अधिकारियों का ट्रान्सफर कर दिया गया है।
- यूपी में जिन 20 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं उनके नाम निम्न हैं:
- डिम्पल वर्मा, अनीता सिंह, नवनीत सहगल प्रमुख सचिव सूचना हटाए गए
- गुरदीप सिंह, रमा रमण, दीपक अग्रवाल भी हटाए गए
- अमित घोष को यूपीएसआईडीसी के पद से हटाया गया
- जीडीए वीसी विजय कुमार भी हटाए गए
- मृत्युंजय नारायण को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है
- अवनीश अवस्थी को प्रमुख सचिव सूचना बनाया गया है
- राज प्रताप सिंह को प्रमुख सचिव खनन बनाया गया है
- इसके साथ ही रणवीर प्रसाद एमडीयूपी एसआईडीसी के प्रमुख सचिव बनाये गए हैं
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#20 IAS transfer
#big changes in bureaucracy
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath 5kd
#chief minister yogi adityanath transferred 20 IAS office today
#CM yogi adityanath 20 IAS transfer today
#CM yogi adityanath 20 IAS transfer today big changes in bureaucracy
#yogi adityanath transferred 20 IAS office today
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार