अम्बेडकरनगर- योगी का बयान-भारतीय जनता पार्टी पूरे देश दो तिहाई सीट पर हुए चुनाव के बाद स्थिति स्पष्ट हो गयी है देश मे भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

  • पूरे देश मे एक ही नारा गूज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार,,
  • पूरे देश के अंदर मोदी जी का नाम भी बोल रहा है काम भी बोल रहा है,,,,
  • मोदी की पांच साल की उपलब्धियां 55 साल पर भारी पड़ता है,,,
  • मसूद को अंतरष्ट्रीय आतंकी घोसित करना बड़ी उपलब्धि,,,
  • भारत के सुरक्षा बलों के हाथों आतंकी ढेर ये हिम्मत कोई दिखा सकता है तो ओ मोदी है,,,

मोदी है तो मुमकिन है:-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

  • 5 साल डेढ़ करोड़ लोगो को मकान, साढ़े बारह करोड़ को 6 हजार सालाना देने का काम, 37 करोड़ गरीबो का जन धन खाता खोलना मोदी ने किया,,,
  • हमारा आधार न जाती है न मत है हमारा आधार गरीब है बेसहारा है,,,
  • सपा वाले प्रदेश के संसाधनों पर डकैती रात के अंधेरो में डालते थे,,,
  • हम शक्ति के साथ कानून बनाएंगे ताकि किसी महिला के साथ कोई गलत न कर पाए,,
  • एक तरफ कांग्रेस और उसके सहयोगी दल है एक तरफ बुआ बबुआ है,,,
  • पहले मुह नोचवा हुआ करता था अब उसी तर्ज पर कांग्रेस वोट कटवा हो गयी है,,,
  • कांग्रेस की सहजादी इस उम्र में बच्चों को गाली सिखा रही है ,,,,
  • शिवपाल कहते है हमारी कोई बहन है ही नही तो बुआ कहाँ से आ गयी,,,
  • ये रिस्तेदारी प्रदेश में दंगा कराने वाली है और ये रिस्तेदारी सिर्फ 23 मई तक है,,,
  • कुम्भ की वैशिवक मंच पर ले जाने का श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है,,,
  • 23 मई को फिर जब एक बार मोदी सरकार आएगी तो 5 एकड़ की सीमा समाप्त
  • सभी किसानों के खाते में 6 हजार की राशि आएगी,,

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें