उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 7 मई को सूबे की ताज नगरी के दौरे पर हैं, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 10:30 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगरा दौरे की मिनट-टू-मिनट जानकारी:

  • यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को आगरा के दौरे पर जा रहे हैं।
  • जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे की मिनट-टू-मिनट जानकारी इस प्रकार है।
  • मुख्यमंत्री योगी सुबह 10:25 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुचेंगे।
  • जहाँ से वे 10:45 बजे सर्किट हाउस जायेंगे।
  • जिसके बाद सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सीएम योगी आस-पास के इलाकों में भ्रमण करेंगे।
  • इस दौरान सीएम योगी ताजगंज प्रोजेक्ट और आगरा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे।
  • निरीक्षण के बाद सीएम योगी मलिन बस्तियों में जाकर साफ़-सफाई का जायजा लेंगे।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री गेहूं क्रय केंद्र अकोला और रबर डैम का भी निरीक्षण करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी की बैठक के कार्यक्रम:

  • अपने आगरा दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बैठकों की भी अध्यक्षता करेंगे।
  • जिसके तहत दोपहर 12:45 बजे से 1:45 बजे तक सीएम सांसदों और विधायेकों के साथ बैठक करेंगे।
  • दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक सीएम मंडलायुक्त कार्यालय में रेंज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
  • शाम 4 बजे से 5 बजे तक सीएम बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
  • जिसके बाद शाम 5:20 बजे सीएम वापस आगरा के खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
  • जहाँ से वे नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होंगे।
  • यह बैठक सोमवार 8 मई को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित की गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें