सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में मौजूद हैं. खबरों के मुताबिक, आज सीएम योगी और केशव मौर्य संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं. दोनों नेताओं ने एमएलसी के रूप में 18 सितम्बर को शपथ भी ग्रहण कर चुके हैं.

आज दे सकते हैं सांसद पद से इस्तीफा:

  • ख़बरों के अनुसार, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी 10.30 बजे जाएंगे संसद जायेंगे.
  • वहीँ लोकसभा की सदस्यता से दोनों इस्तीफा दे सकते हैं.
  • हालाँकि इसके पहले भी इस्तीफे की ख़बरें आती रहीं हैं लेकिन उन्होंने इसका खंडन किया था.
  • सीएम योगी आदित्यनाथ 5 बार से गोरखपुर के सांसद हैं.
  • वहीँ डिप्टी सीएम केशव मौर्य फूलपुर से सांसद रहे हैं.

गोरखपुर के दौरे पर जायेंगे सीएम योगी:

  • दिल्ली के दौरे के बाद सीएम योगी गोरखपुर के लिए रवाना होंगे.
  • सीएम योगी दोपहर 3 बजे गोरखपुर यूनिवर्सिटी से निकलकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे. जहाँ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलश स्थापना कार्यक्रम में भाग लेंगे.
  • गौरतलब है कि, सीएम योगी का यह दौरा दो दिवसीय है.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दोपहर 1.35 बजे गोरखपुर विश्वविद्यालय पहुंचेंगे.
  • जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऋण मोचन कार्यक्रम के लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र बाँटेंगे.
  • इस दौरान सीएम योगी करीब 3 बजे तक गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ही मौजूद रहेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें